राणा प्रताप पी.जी. कॉलेज में रूद्राक्ष का पौधारोपण, पर्यावरण संरक्षण का लिया संकल्प
सुलतानपुर,संवाददाता : राणा प्रताप पी.जी. कॉलेज परिसर में पर्यावरण संरक्षण एवं हरित परिसर अभियान के तहत रूद्राक्ष का पौधारोपण किया गया। इस अवसर पर कॉलेज के अध्यक्ष संजय सिंह एडवोकेट ने रूद्राक्ष का पौधा लगाकर उसके महत्व पर प्रकाश डाला। अध्यक्ष संजय सिंह ने कहा, “पौधे हमारे जीवन का आधार हैं। रूद्राक्ष केवल धार्मिक दृष्टि से ही नहीं, बल्कि औषधीय और पर्यावरणीय दृष्टि से भी अत्यंत लाभकारी है।” उन्होंने विद्यार्थियों से भी अपील की कि हर छात्र एक-एक पौधा लगाकर उसकी देखभाल करे, तभी पौधारोपण का वास्तविक उद्देश्य पूरा होगा।
उन्होंने यह भी कहा कि इस प्रकार के प्रयास न केवल पर्यावरण को संरक्षित करेंगे, बल्कि आने वाली पीढ़ियों के लिए स्वच्छ और हरित वातावरण भी सुनिश्चित करेंगे। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्रबंधक बालचंद्र सिंह, प्राचार्य प्रो. डी.के. त्रिपाठी, सहित कॉलेज परिवार के शिक्षक एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे। सभी ने पौधरोपण कार्यक्रम में भाग लेकर पर्यावरण संतुलन बनाए रखने और हरित परिसर निर्माण का संकल्प लिया।