आरोपी ने प्रतापगढ़ क्षेत्र के विकास भवन के पास से ई-रिक्शा चोरी करने की बात स्वीकार की
अमेठी,संवाददाता : पुलिस अधीक्षक अपर्णा रजत कौशिक के निर्देशन में अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना संग्रामपुर पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। 25 अगस्त को क्षेत्राधिकारी अमेठी मनोज कुमार मिश्र के नेतृत्व में पुलिस टीम संदिग्ध वाहनों की चेकिंग कर रही थी। चेकिंग के दौरान मालती नदी पुल के पास विशेषरगंज की ओर से आ रहे बिना नंबर प्लेट के ई-रिक्शा को रोका गया।
पूछताछ में चालक ने अपना नाम श्रीराम उर्फ सियाराम (पुत्र पारसनाथ विश्वकर्मा), निवासी रामचन्द्र का पुरवा, मजरे टेवा, थाना मंझनपुर, जनपद कौशाम्बी (उम्र 30 वर्ष) बताया। जब ई-रिक्शा के संबंध में जानकारी ली गई, तो अभियुक्त ने 23 मई 2025 को कोतवाली प्रतापगढ़ क्षेत्र के विकास भवन के पास से ई-रिक्शा चोरी करने की बात स्वीकार की। पुलिस ने ई-रिक्शा को बरामद करते हुए अभियुक्त के खिलाफ थाना संग्रामपुर में मुकदमा अपराध संख्या 163/25, धारा 317(2) बीएनएस के अंतर्गत मामला दर्ज कर विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है।
























