आयोजन के दौरान श्रद्धा और भक्ति का भावपूर्ण माहौल देखने को मिला
अमेठी (भादर),संवाददाता : टीकरमाफी स्थित बाबा परमहंस धाम में मंगलवार को श्रद्धालुओं के लिए प्रसाद वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह आयोजन समाजसेवी शैलेन्द्र प्रताप सिंह की ओर से किया गया, जिसमें आश्रम परिसर में श्रद्धालुओं को छोला-चावल का प्रसाद वितरित किया गया।
बाबा के दर्शन के लिए सुबह से ही श्रद्धालुओं की लंबी कतारें लगी रहीं। दर्शन उपरांत श्रद्धालुओं ने भंडारे में प्रसाद ग्रहण किया और बाबा परमहंस से आशीर्वाद लिया। श्रद्धालुओं ने बताया कि आश्रम में आने से उन्हें आंतरिक शांति और मानसिक संतुलन की अनुभूति होती है। कार्यक्रम में जिला पंचायत सदस्य जगदम्बा प्रसाद पाण्डेय भी उपस्थित रहे। इस अवसर पर शैलेन्द्र प्रताप सिंह ने कहा, बाबा परमहंस धाम श्रद्धालुओं की आस्था का केंद्र है। यहां आने वाले हर भक्त को प्रसाद वितरण करना मेरे लिए सौभाग्य की बात है। आयोजन के दौरान श्रद्धा और भक्ति का भावपूर्ण माहौल देखने को मिला।