शासन की प्राथमिकता जनता की शिकायतों का त्वरित और प्रभावी समाधान करना है
अमेठी,संवाददाता : जिलाधिकारी संजय चौहान ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित जनसुनवाई में जनपद के विभिन्न क्षेत्रों से आए नागरिकों की समस्याएं सुनीं। जनसुनवाई के दौरान फरियादियों ने अपने-अपने प्रार्थना-पत्र जिलाधिकारी को सौंपे और अपनी पीड़ा साझा की।
जिलाधिकारी ने सभी शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि समस्याओं का समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने दो टूक कहा कि शासन की प्राथमिकता जनता की शिकायतों का त्वरित और प्रभावी समाधान करना है। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि किसी भी स्तर पर लापरवाही या उदासीनता को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। यदि किसी शिकायत के निस्तारण में ढिलाई पाई गई, तो संबंधित अधिकारी के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
जिलाधिकारी चौहान ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे फील्ड में जाकर समस्याओं की वस्तुस्थिति का मूल्यांकन करें और पारदर्शी ढंग से समाधान सुनिश्चित करें। जनसुनवाई के दौरान कई मामलों में मौके पर ही आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। जिलाधिकारी ने आश्वासन दिया कि प्रशासन प्रत्येक फरियादी को न्याय दिलाने के लिए पूर्णतः प्रतिबद्ध है।