गलत बर्ताव के लिए परिवार के पास नहीं है कोई फ्री पास
मुंबई,संवाददाता : बॉलीवुड अभिनेता संजय दत्त और उनकी बेटी त्रिशाला दत्त का रिश्ता अक्सर चर्चा में रहता है। हाल ही में त्रिशाला ने एक ऐसा सोशल मीडिया पोस्ट किया है, जो पारिवारिक संबंधों और मानसिक स्वास्थ्य को लेकर कई सवाल खड़े कर रहा है। संजय दत्त ने 10 अगस्त को त्रिशाला के जन्मदिन पर एक विशेष पोस्ट के जरिए उन्हें शुभकामनाएं दी थीं। लेकिन इसके महज 15 दिन बाद, त्रिशाला दत्त ने इंस्टाग्राम पर एक क्रिप्टिक पोस्ट साझा किया, जिसमें उन्होंने परिवार, सीमाएं और मानसिक स्वास्थ्य पर जोर देते हुए गहरे संकेत दिए।

क्या कहा त्रिशाला ने?
पोस्ट में त्रिशाला ने किसी का नाम नहीं लिया, लेकिन उनका संदेश स्पष्ट था। उन्होंने लिखा: गलत बर्ताव के लिए परिवार के पास कोई फ्री पास नहीं है। आपको अपनी शांति बनाए रखने की आजादी है। आपको कम संपर्क या बिल्कुल भी संपर्क न रखने की आजादी है। आपको परिवार की इमेज बनाए रखने के बजाय अपनी मानसिक सेहत को चुनने का अधिकार है। उन्होंने आगे कहा: आपके खून के हर एक रिश्ते को आपकी जिंदगी में जगह नहीं मिलनी चाहिए। कभी-कभी सबसे ज्यादा थका देने वाले और नजरअंदाज करने योग्य लोग जिन्हें हम जानते हैं, उन्हें ‘परिवार’ कहा जाता है।

माता-पिता को लेकर भी कही बात
त्रिशाला ने पोस्ट के अंत में लिखा: परिवार आपको दुर्व्यवहार, हेरफेर या खुद को दोष देने की खुली छूट नहीं देता। आपको ऐसे किसी भी व्यक्ति तक लगातार पहुंच बनाए रखने की जरूरत नहीं है जो आपको चोट पहुंचाता रहे, भले ही उन्होंने आपको पाला हो। जब एक माता-पिता इस बात की ज्यादा परवाह करते हैं कि परिवार दुनिया को कैसा दिखता है, बजाय इसके कि उसमें रहना कैसा लगता है, तो यह एक समस्या है।

यूजर्स में बढ़ी चर्चा
त्रिशाला के इस पोस्ट के बाद सोशल मीडिया पर यह चर्चा तेज हो गई है कि उनके और संजय दत्त के बीच किसी तरह का पारिवारिक मतभेद चल रहा है। हालांकि, अभी तक न तो संजय दत्त और न ही त्रिशाला की ओर से इस मुद्दे पर कोई आधिकारिक बयान आया है। गौरतलब है कि त्रिशाला दत्त, संजय दत्त और उनकी पहली पत्नी रिचा शर्मा की बेटी हैं। वह अमेरिका में रहती हैं और मानसिक स्वास्थ्य से जुड़े मुद्दों पर सोशल मीडिया के माध्यम से जागरूकता फैलाती रहती हैं।