विजेताओं को स्मृति चिन्ह व प्रशस्ति पत्र देकर किया गया सम्मानित
अमेठी,संवाददाता : रिजर्व पुलिस लाइन, अमेठी में आयोजित लखनऊ जोन की 12वीं अंतर्जनपदीय मलखम्भ प्रतियोगिता का भव्य समापन हुआ। दो दिवसीय इस प्रतियोगिता में विभिन्न जनपदों की टीमों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। समापन समारोह के मुख्य अतिथि जिलाधिकारी अमेठी रहे। उनका स्वागत पुलिस अधीक्षक अपर्णा रजत कौशिक ने स्मृति चिन्ह भेंट कर किया। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने प्रतिभागी खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया तथा पुलिस अधीक्षक के साथ मिलकर विजेताओं को स्मृति चिन्ह व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
प्रतियोगिता परिणाम
टीम प्रतियोगिता परिणाम:
- प्रथम स्थान: जनपद अमेठी (26 अंक)
- द्वितीय स्थान: अम्बेडकरनगर (16 अंक)
- तृतीय स्थान: सुलतानपुर (10 अंक)
एकल प्रतियोगिता परिणाम:
- प्रथम स्थान: आरक्षी प्रमोद कुमार (अमेठी)
- द्वितीय स्थान: आरक्षी आकाश यादव (अम्बेडकरनगर)
- तृतीय स्थान: आरक्षी ओमजी त्रिपाठी (अमेठी)
निर्णायक मंडल ने निष्पक्षता के साथ सभी प्रतिभागियों के प्रदर्शन का मूल्यांकन किया। प्रतियोगिता के दौरान अनुशासन, उत्साह और खेल भावना का उत्कृष्ट उदाहरण देखने को मिला।
आयोजकों ने जताया आभार
पुलिस विभाग की ओर से सभी प्रतिभागियों, निर्णायकों और आयोजन समिति को उनके सफल सहयोग हेतु धन्यवाद ज्ञापित किया गया। समारोह का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ।