तीज की पूजा प्रदोष काल में करना माना गया है श्रेष्ठ
डॉ उमाशंकर मिश्र,लखनऊ : सुहागन महिलाएं अखंड सौभाग्य और खुशहाल वैवाहिक जीवन के लिए हरतालिका तीज का व्रत पूरे श्रद्धा से रखती हैं। इस दिन महिलाएं निर्जला व्रत रखती हैं और माता पार्वती व भगवान शिव का विधिपूर्वक पूजन करती हैं। साज-सज्जा के साथ-साथ पूजा में कुछ आवश्यक वस्तुएं सम्मिलित की जाती हैं, जिन्हें बहुत ही मंगलकारी माना जाता है।
हरितालिका तीज व्रत का शास्त्रीय विधान
भाद्रपद शुक्ल तृतीया को मनाया जाने वाला हरितालिका व्रत विशेष फलदायक एवं सौभाग्यवर्धक माना गया है। शास्त्रों के अनुसार, भाद्रपद शुक्ल तृतीयायाम हरितालिका व्रतम, तत्र परा ग्राह्या – अर्थात हस्त नक्षत्र युक्त चतुर्थी मिश्रित तृतीया तिथि में यह व्रत करना श्रेष्ठ होता है। इस वर्ष यह व्रत मंगलवार, 26 अगस्त 2025 को मनाया जा रहा है। इसी दिन संध्या समय कलंक चतुर्थी का चंद्र दर्शन वर्जित है।
पूजन एवं व्रत की विधि
- प्रातः काल सूर्योदय के साथ स्नान आदि कर व्रत प्रारंभ करें।
- घर को स्वच्छ करके, नदी या तालाब की मिट्टी से भगवान शिव और माता पार्वती की प्रतिमा बनाएं।
- विधिवत पूजन करें, संकल्प लें और संध्या काल कथा श्रवण करें।
- रात्रि जागरण करें तथा रात्रि के सभी चार प्रहरों में पूजन करें।
- चतुर्थ प्रहर में स्नान कर पुनः पूजन, अर्चन, प्रसाद वितरण कर पारणा करें।
यदि संभव न हो, तो किसी प्रतिष्ठित शिव मंदिर में जाकर भी संकल्पपूर्वक व्रत किया जा सकता है।
पूजन काल का विस्तृत विवरण
प्रदोष कालीन पूजा एवं कथा श्रवण:
- प्रथम प्रहर: शाम 6:00 बजे से रात 9:00 बजे तक (सर्वोत्तम समय)
- द्वितीय प्रहर: रात 9:00 से रात 12:00 बजे तक
- तृतीय प्रहर: रात 12:00 से प्रातः 3:00 बजे तक
- चतुर्थ प्रहर: प्रातः 3:00 बजे से सूर्योदय तक
शास्त्रों के अनुसार, तृतीया में यदि चतुर्थी मिश्रित हो तो दिन व रात्रि में पूजन करने से व्रत अत्यधिक फलदायक होता है और स्त्रियों के सौभाग्य में वृद्धि होती है।
कलंक चतुर्थी व चंद्र दर्शन
चतुर्थी तिथि के कारण आज चंद्र दर्शन वर्जित है।
- चंद्र दर्शन निषेध काल: दोपहर 12:39 से रात 8:06 तक
- इस अवधि में चंद्रमा का दर्शन न करें।
- यदि भूलवश दर्शन हो जाए, तो प्रसेनजित और श्यामंतक मणि की कथा का श्रवण करना चाहिए, जिससे दोष का निवारण होता है।
चंद्र दर्शन की अगली तिथि
- कल, 27 अगस्त 2025 को चतुर्थी तिथि का चंद्रमा रात्रि 8:36 तक रहेगा, तत्पश्चात अस्त हो जाएगा।