शव मोटरसाइकिल से ले गए परिजन, , गांव में छाया मातम
अमेठी,संवाददाता : संग्रामपुर थाना क्षेत्र के पूरे पतऊ गांव में करंट लगने से एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई। मृतक की पहचान अशोक कुमार यादव के रूप में हुई है, जो खेत में चारा मशीन चला रहा था। मशीन में करंट आने से अशोक गंभीर रूप से झुलस गया।
घटना के बाद परिजन आनन-फानन में उसे संग्रामपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। डॉक्टर संतोष सिंह ने बताया कि युवक को ब्रॉड डेड अवस्था में लाया गया था। अस्पताल में औपचारिक पुष्टि के बाद परिजन शव को बिना सूचना दिए मोटरसाइकिल से वापस गांव ले गए। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसमें परिजन युवक के शव को मोटरसाइकिल पर ले जाते दिख रहे हैं। इस बात की भी चर्चा है कि परिजनों ने एंबुलेंस की मदद ली थी या नहीं, इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है। इस हृदयविदारक हादसे से गांव में शोक की लहर दौड़ गई है। ग्रामीणों ने प्रशासन से बिजली व्यवस्था की जांच और चारा मशीनों की सुरक्षा को लेकर सख्ती की मांग की है।