संयुक्त राष्ट्र तक गूंजा लखनऊ के लाल का नाम, युवाओं के लिए बने प्रेरणा स्रोत
(शोभित शुक्ला )लखनऊ,संवाददाता : राजधानी लखनऊ की धरती रविवार को एक ऐतिहासिक पल की गवाह बनी, जब अंतरराष्ट्रीय मंच पर भारत का मान बढ़ाने वाले शुभांशु शुक्ला स्वदेश लौटे। एयरपोर्ट पर पहुंचते ही उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष भूपेन चौधरी और नगर की मेयर सुषमा खारवाल सहित राज्य सरकार के कई मंत्री और वरिष्ठ पदाधिकारी भी मौजूद रहे।
स्वागत समारोह तालियों और नारों से गूंज उठा। वक्ताओं ने शुभांशु शुक्ला की उपलब्धियों की सराहना की और उन्हें लखनऊ की शान बताया। संयुक्त राष्ट्र के मंच पर सराहना पाने वाले शुभांशु आज करोड़ों युवाओं के लिए प्रेरणा बन चुके हैं। डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा, “शुभांशु जैसे युवा प्रदेश और देश की असली पूंजी हैं। इनके संघर्ष और समर्पण से आने वाली पीढ़ियों को प्रेरणा मिलेगी।”
इस मौके पर शुभांशु शुक्ला ने भी भावुक शब्दों में कहा कि यह सम्मान उनका नहीं, बल्कि पूरे भारत के युवाओं का है। उन्होंने कहा कि यदि मेहनत और लगन से काम किया जाए तो कोई सपना अधूरा नहीं रहता। एयरपोर्ट पर उमड़ी भीड़, माता-पिता की उपस्थिति और आत्मीय स्वागत ने इस क्षण को और भी ऐतिहासिक बना दिया। लोगों ने शुभांशु को सिर्फ लखनऊ ही नहीं, बल्कि पूरे भारत का गौरव बताया।