महिला की अनुपस्थिति में अज्ञात चोरों ने घर को बनाया निशाना
लखनऊ,संवाददाता : राजधानी के विकास नगर थाना क्षेत्र में चोरों ने एक घर को निशाना बनाते हुए लाखों का सामान चोरी कर लिया। घटना 21/22 अगस्त की रात की है, जब घर की मालकिन दिल्ली गई हुई थीं। चोरों ने ताला तोड़कर घर में प्रवेश किया और कीमती गहनों व नकदी पर हाथ साफ कर दिया।
प्रार्थिनी उमा पाण्डेय पत्नी आर.डी. पाण्डेय निवासी मकान संख्या 6/682 विकास नगर ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उनकी अनुपस्थिति में चोर घर का ताला तोड़कर अंदर घुसे और अलमारी में रखी दो सोने की अंगूठियां, एक सोने की चैन, एक डायमंड टॉप्स, टूटी हुई पुरानी चांदी की पायल, एक चांदी की कटोरी, 40 हजार रुपये नकद और दो ब्रांडेड घड़ियां चोरी कर ले गए।
उमा पाण्डेय ने बताया कि जब वह 22 अगस्त को दिल्ली से घर लौटीं तो घर का सामान बिखरा पड़ा था और कीमती सामान गायब देखकर अचानक उनकी तबीयत भी खराब हो गई। स्वास्थ्य सुधरने के बाद 24 अगस्त को उन्होंने थाना विकास नगर पहुंचकर लिखित तहरीर दी। पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। थाना प्रभारी का कहना है कि आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।