खेलों में क्षेत्रीय प्रतिभाओं को पहचान दिलाने में मील का पत्थर साबित हो रही है पाल की यह सफलता
अमेठी (भादर), संवाददाता: क्षेत्र के भेवई गांव निवासी अभिषेक पाल ने पांच हजार मीटर दौड़ में प्रथम स्थान प्राप्त कर स्वर्ण पदक अपने नाम किया है। उनकी इस उपलब्धि से न सिर्फ गांव में खुशी की लहर है, बल्कि पूरे जिले का नाम राष्ट्रीय स्तर पर रोशन हुआ है।
यह प्रतियोगिता शुक्रवार शाम कर्नाटक के जवाहरलाल स्टेडियम में आयोजित 64वीं इंटरस्टेट राष्ट्रीय सीनियर एथलेटिक्स प्रतियोगिता के तहत हुई, जिसमें देशभर से एथलीट्स ने भाग लिया। उत्तर प्रदेश से प्रतिनिधित्व कर रहे अमेठी जिले के ब्लॉक भादर अंतर्गत भेवई गांव के अभिषेक पाल ने पांच हजार मीटर की दौड़ को महज 14 मिनट 7 सेकेंड में पूरा कर प्रथम स्थान प्राप्त किया।
अभिषेक की इस कामयाबी पर उनके प्राथमिक कोच कमलेश कुमार गांधी, गांव के बद्री शुक्ला, जयप्रकाश यादव व कृष्ण मुरारी ने हर्ष व्यक्त किया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। अभिषेक की यह उपलब्धि युवाओं के लिए प्रेरणास्त्रोत बन रही है और खेलों में क्षेत्रीय प्रतिभाओं को पहचान दिलाने में मील का पत्थर साबित हो रही है।