परिजनों ने तीन लोगों पर लगाया मारपीट और जान से मारने की धमकी का आरोप
टिकैतनगर (बाराबंकी)। थाना क्षेत्र के सराही गांव में एक किशोरी के साथ मारपीट कर उसे गंभीर रूप से घायल करने का मामला सामने आया है। सराही निवासी राम उजागर ने पुलिस को दी तहरीर में आरोप लगाया है कि उसकी पुत्री नैंसी को गांव के ही जयकुमार पुत्र हरीराम, सुमन पत्नी अवधराम व अवध पुत्र बद्री ने मिलकर पीटा और गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी।पीड़िता को गंभीर चोटें आईं, जिसे पहले टिकैतनगर के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया। हालत बिगड़ने पर चिकित्सकों ने बाराबंकी जिला अस्पताल रेफर कर दिया। वहीं, पीड़िता के पिता का कहना है कि मजदूरी से लौटने पर उन्हें घटना की जानकारी हुई।परिजनों ने हमलावरों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
























