पति और ससुराल पक्ष पर एक लाख रुपये व सोने की चेन की मांग का
आरोपरामनगर (बाराबंकी), संवाददाता: थाना क्षेत्र के ग्राम सरांय गौरा में दहेज के लिए बहू को शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित करने का मामला सामने आया है। ग्राम सिलौटा निवासी नान्हू राजपूत ने तहरीर में आरोप लगाया है कि उन्होंने अपनी पुत्री नीलम देवी का विवाह वर्ष 2021 में खुशराम पुत्र सुखदेव के साथ किया था। विवाह में हैसियत के अनुसार दान दहेज दिया गया था, जिसमें बाइक, फर्नीचर, बर्तन, डेढ़ लाख रुपये नगद और करीब एक लाख रुपये के गहने शामिल थे।
आरोप है कि विवाह के बाद से ही पति खुशराम, ससुर सुखदेव और सास सरोजनी दहेज कम लाने को लेकर नीलम का उत्पीड़न करने लगे। वे बार-बार एक लाख रुपये और सोने की चेन की मांग करते रहे। नान्हू राजपूत ने कई बार समझाने का प्रयास किया, लेकिन स्थिति बिगड़ती गई।तहरीर के मुताबिक 22 जुलाई को ससुरालियों ने गर्भवती नीलम को बेल्ट, लात-घूंसों से बुरी तरह पीटा।
गंभीर हालत में पिता ने उसे सफेदाबाद स्थित हिंद अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से डॉक्टरों ने उसे रेफर कर दिया। बाद में लोहिया अस्पताल, लखनऊ में उसका ऑपरेशन किया गया, जिसमें बच्चा मृत पैदा हुआ। डॉक्टरों ने किसी तरह नीलम की जान बचाई।पीड़िता के पिता ने थाने में मुकदमा दर्ज कर पति व ससुरालियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।