बकायेदार और उसकी पत्नी पर अभिलेख छीनने व सरकारी कार्य में बाधा डालने का आरोप
बाराबंकी, संवाददाता: कोतवाली हैदरगढ़ क्षेत्र के ग्राम सराय निरहु में बैंक बकाया धनराशि की वसूली करने गए संग्रह अमीन और अनुसेवक पर बकायेदार व उसकी पत्नी द्वारा हमला किए जाने का मामला सामने आया है। पीड़ित संग्रह अमीन ने कोतवाली हैदरगढ़ में तहरीर देकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार हरीराम रावत, जो संग्रह अमीन के पद पर तैनात हैं, 23 अगस्त 2025 को सुबह करीब 11 बजे अनुसेवक तेजबहादुर सिंह के साथ ग्राम सराय निरहु में बकायेदार सोनू सिंह पुत्र रामस्वरूप सिंह के घर पहुंचे थे। आरोप है कि जब उन्होंने बकाया राशि जमा करने की बात कही तो सोनू सिंह और उनकी पत्नी ने अनुसेवक के साथ गाली-गलौज करते हुए हाथापाई शुरू कर दी। इस दौरान अनुसेवक के दाहिने हाथ में चोट भी आ गई।
संग्रह अमीन का आरोप है कि सोनू सिंह ने उनका बैग छीनने और उसमें रखे सरकारी अभिलेख फाड़ने का प्रयास किया। इतना ही नहीं, आरोपी ने धमकी दी कि आगे से उसके दरवाजे पर वसूली करने न आएं।
पीड़ित हरीराम रावत ने घटना को सरकारी कार्य में बाधा और अभिलेखों से छेड़छाड़ करार देते हुए आरोपियों के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज करने की मांग की है। पुलिस ने प्रार्थना पत्र प्राप्त कर जांच शुरू कर दी है।
























