पुलिस कार्रवाई न होने पर पीड़िता ने एसीजेएम कोर्ट बाराबंकी में दाखिल किया प्रार्थना पत्र
( सिरौलीगौसपुर ) बाराबंकी, संवाददाता: बदोसराय थाना क्षेत्र के ग्राम खुर्दमऊ निवासी एक महिला ने गांव के दो व्यक्तियों पर घर में घुसकर अभद्रता करने और जान से मारने की धमकी देने का गंभीर आरोप लगाया है। पीड़िता ने इस संबंध में पुलिस अधीक्षक को तहरीर दी थी, लेकिन कार्रवाई न होने पर अब उसने एसीजेएम कोर्ट में प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किया है।
मामला 1 जुलाई 2025 की शाम का है। पीड़िता का कहना है कि वह घर पर अकेली थी, तभी गांव के अली अकबर और मोहम्मद शकील वहां पहुंचे। आरोप है कि दोनों ने गालियां दीं और घर में घुसकर जबरन अश्लील हरकतें करने लगे। विरोध करने पर अली अकबर ने महिला के कपड़े फाड़ दिए, जिससे वह अर्धनग्न हो गई। महिला के शोर मचाने पर पड़ोसी जन्नतुल निशां और मोहम्मद महफूज मौके पर पहुंचे, जिसके बाद आरोपी धमकी देकर वहां से भाग निकले।
पीड़िता ने बताया कि अली अकबर पहले भी फोन पर लगातार अश्लील बातें करता रहा है और कई बार इस तरह की हरकत करने का प्रयास कर चुका है। डर और भय के कारण उसने 3 जुलाई को एसपी बाराबंकी को प्रार्थना पत्र दिया था, लेकिन कार्रवाई न होने से मजबूर होकर 17 जुलाई को कोर्ट का दरवाजा खटखटाना पड़ा। महिला ने न्यायालय से मामले की रिपोर्ट दर्ज कर जांच कराए जाने की मांग की है।