अब तक यह फ्रेंचाइजी हॉरर और इरोटिक कंटेंट के लिए जानी जाती थी

मुंबई ,संवाददाता : एकता कपूर की चर्चित हॉरर फ्रेंचाइजी ‘रागिनी एमएमएस’ अब एक नए मोड़ पर पहुंच गई है। फ्रेंचाइजी के तीसरे पार्ट ‘रागिनी एमएमएस 3’ में अब जुड़ गई हैं साउथ और बॉलीवुड की टैलेंटेड एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया। यह पहली बार होगा जब तमन्ना किसी हॉरर-कॉमेडी फिल्म में नजर आएंगी। ‘रागिनी एमएमएस 3’ इस बार थोड़ा हटकर होगा। अब तक यह फ्रेंचाइजी हॉरर और इरोटिक कंटेंट के लिए जानी जाती थी, लेकिन इस बार एकता कपूर इसे हॉरर-कॉमेडी अंदाज में पेश करने जा रही हैं। फिल्म में डराने के साथ-साथ हंसाने का भी पूरा इंतजाम होगा।
फिल्म की शूटिंग 2025 के अंत तक होगी शुरू
सूत्रों के मुताबिक, फिल्म 2025 के अंत तक फ्लोर पर जाएगी। एकता कपूर ने तमन्ना को फिल्म की कहानी उनके प्रोजेक्ट ‘वन’ के सेट पर सुनाई थी, जिसे सुनकर तमन्ना ने तुरंत हामी भर दी। कहानी का नया कॉन्सेप्ट और फ्रेश अप्रोच उन्हें बेहद पसंद आया। फिल्ममेकर्स एक धमाकेदार म्यूजिक नंबर की तलाश में हैं, जो ‘रागिनी एमएमएस 2’ के आइकॉनिक गाने ‘बेबी डॉल’ की तरह सुपरहिट साबित हो सके। संगीत के साथ-साथ इस बार फिल्म में कॉमेडी का भी भरपूर तड़का देखने को मिलेगा।
फ्रेंचाइजी की पिछली फिल्में
- ‘रागिनी एमएमएस’ (2011): राजकुमार राव और कायनाज मोटवाला की जोड़ी ने हॉरर प्रेमियों को नया अनुभव दिया।
- ‘रागिनी एमएमएस 2’ (2014): सनी लियोनी की मौजूदगी और ‘बेबी डॉल’ ने फिल्म को बना दिया बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर।
क्या खास होगा इस बार?
- तमन्ना भाटिया का नया डरावना और फनी अवतार
- म्यूजिक, मस्ती और मिस्ट्री का जबरदस्त कॉम्बो
- एकता कपूर की सुपरनैचुरल यूनिवर्स में नया धमाका
अब देखना ये होगा कि तमन्ना भाटिया अपने इस नए अवतार से दर्शकों को कितना डरा और हंसा पाती हैं। ‘रागिनी एमएमएस 3’ आने वाले समय में हॉरर-कॉमेडी की दुनिया में बड़ा धमाका कर सकती है।