शौच के लिए गई थी महिला, ननद के शोर मचाने पर आरोपी फरार
बाराबंकी,संवाददाता : थाना सफदरगंज क्षेत्र के एक गांव में महिला के साथ छेड़छाड़ और धमकी देने का मामला सामने आया है। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी विवाहिता ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि 18 अगस्त की शाम लगभग 7:30 बजे वह अपनी ननद के साथ शौच के लिए बाहर गई थी। इसी दौरान गांव का ही बब्लू पुत्र ऊदल अपने दो अज्ञात साथियों के साथ पहले से मौजूद था। उसका आरोप है कि शौच से लौटते वक्त बब्लू ने जबरन उसके साथ अशोभनीय हरकत की और उसके शरीर के अंगों से छेड़छाड़ की। जब उसकी ननद ने बीच-बचाव किया तो विपक्षीगण ने उसे जान से मारने की धमकी दी। इसके बाद उसने गांव पहुंचकर शोर मचाया, तो आरोपी वहां से फरार हो गए। पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।