होशियारपुर-जालंधर मार्ग पर मंडियाला अड्डा के पास हादसा, कई दुकानें और मकान जलकर खाक

होशियारपुर,संवाददाता : शुक्रवार रात होशियारपुर-जालंधर मार्ग पर मंडियाला अड्डा के निकट एक एलपीजी टैंकर में आग लगने से बड़ा हादसा हो गया। हादसे में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि करीब 18 अन्य घायल हो गए। आग इतनी भीषण थी कि पास की लगभग 15 दुकानें और 4-5 मकान भी इसकी चपेट में आ गए। पुलिस के अनुसार, रात करीब 10 बजे टैंकर की किसी अन्य वाहन से टक्कर हो गई, जिससे टैंकर में आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और आसपास की दुकानों व घरों में फैल गई।
प्रशासनिक अमला मौके पर पहुंचा
घटना की सूचना मिलते ही जिलाधिकारी आशिका जैन और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संदीप मौके पर पहुंचे और राहत-बचाव कार्यों का निरीक्षण किया। जैन ने बताया कि दमकल और एम्बुलेंस की टीमें समय पर पहुंच गईं और आग पर काबू पाने का प्रयास किया गया। उन्होंने कहा कि स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में आने के बाद ही नुकसान और हादसे के कारणों का विस्तृत मूल्यांकन किया जाएगा।
अस्पतालों में भर्ती घायल
सिविल सर्जन डॉ. पवन कुमार के अनुसार, दो शवों को होशियारपुर सिविल अस्पताल लाया गया है, जबकि 18 से 20 घायलों का इलाज जारी है। इनमें से 5-6 लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है, जिन्हें बेहतर इलाज के लिए अन्य अस्पतालों में रेफर किया गया है।
स्थानीय लोग सदमे में
घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई। कई स्थानीय निवासी रातभर सड़कों पर ही डटे रहे। पुलिस ने इलाके को घेर लिया है और किसी भी संभावित गैस रिसाव या दोबारा आग की आशंका को देखते हुए सुरक्षा बढ़ा दी गई है।