एफसीआई व रेलवे में भर्ती का लालच देकर आरोपियों ने कई युवकों से ठगे लाखों
बाराबंकी,संवाददाता : बेरोजगार युवकों को सरकारी नौकरी का झांसा देकर ठगों ने पच्चीस लाख से अधिक की ठगी कर ली। आरोप है कि एफसीआई और रेलवे विभाग में नौकरी दिलाने का भरोसा देकर युवकों से मोटी रकम ऐंठी गई और बाद में फर्जी ट्रेनिंग लेटर थमा दिया गया।
ग्राम नूरपुर थाना को नगर निवासी संतोष कुमार ने पुलिस अधीक्षक बाराबंकी को दी तहरीर में बताया कि उसका मित्र विजय कुमार स्पेंसर रिटेल कंपनी लखनऊ में कार्य करता था। वहीं पर उसकी पहचान धनीराम नामक व्यक्ति से हुई, जिसने विजय को भरोसा दिलाया कि वह एफसीआई व रेलवे में नौकरी दिला सकता है। इस पर संतोष कुमार और उसके मित्रों ने मिलकर विभिन्न खातों में किस्तों में 25,48,175 रुपये जमा किए।
तहरीर के अनुसार, रुपये लेने के बाद आरोपियों ने प्रार्थी और उसके साथियों को फर्जी नियुक्ति व ट्रेनिंग लेटर व्हाट्सएप से भेजा और उन्हें कानपुर व अन्य स्थानों पर बुलाकर धोखे में रखा। जब पीड़ितों को संदेह हुआ और उन्होंने पैसा वापस मांगा तो आरोपियों ने टालमटोल शुरू कर दी। बाद में सफेदाबाद पुल के पास बुलाकर जातिसूचक गालियां दीं और जान से मारने की धमकी भी दी। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। ठगों में धनीराम निवासी लखनऊ, चेतन चौबे निवासी बलिया, अमित कुमार शर्मा निवासी गाजियाबाद समेत कई लोगों के नाम सामने आए हैं।