नैनखेड़ा-केलहनुआ चौराहे के बीच हुई घटना
बाराबंकी,संवाददाता : हैदरगढ़ कोतवाली क्षेत्र में शुक्रवार सुबह बाइक से घर लौट रहे दो युवकों पर दबंगों ने रास्ते में हमला बोल दिया। हमले में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। पीड़ित ने कोतवाली हैदरगढ़ पहुंचकर मुकदमा दर्ज कराने की गुहार लगाई है।
ग्राम गुमावां बार्डर थाना शिवगढ़ जिला रायबरेली निवासी आदर्श सिंह ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि वह अपने साथी आदिल के साथ लखनऊ से बाइक से घर लौट रहा था। जब दोनों नैनखेड़ा और केलहनुआ चौराहे के बीच पहुंचे, तभी हनुमंत नगर निवासी अभय सिंह, ग्राम बड़भित्ति निवासी कुलदीप सिंह चौहान, शुभम सिंह व उनके अज्ञात साथियों ने गाड़ी से टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही दोनों युवक सड़क पर गिर पड़े। इसके बाद आरोपियों ने आदर्श को लात-घूसों से मारते हुए भद्दी गालियां दीं और जान से मारने की धमकी देकर मौके से फरार हो गए। पीड़ित ने तत्काल पुलिस से न्याय की मांग की है। फिलहाल मामले में पीड़ित की तहरीर पर पुलिस में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।