कर्म विभूषण अलंकरण से हुए सम्मानित, अक्टूबर में होगा नौ दिवसीय शिवपुराण

लखनऊ,संवाददाता : सनातन महापरिषद भारत के पदाधिकारियों ने शुक्रवार को एसजीपीजीआई लखनऊ के निदेशक पद्मश्री प्रो. डॉ. आर.के. धीमान से उनके कार्यालय में मुलाकात की। इस दौरान उन्हें एम्स पटना का अध्यक्ष बनाए जाने पर बधाई दी गई और संगठन की ओर से वर्ष 2025 का कर्म विभूषण अलंकरण प्रदान किया गया। गौरतलब है कि बीते वर्ष यह सम्मान एस्कॉर्ट्स अस्पताल के निदेशक एवं हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. एस.एन. खन्ना को प्राप्त हुआ था।
बैठक में महापरिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष भवानी सिंह रावत और राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सी.एम. पांडेय के साथ चिकित्सा जगत के अनुभव साझा करते हुए डॉ. धीमान ने स्वास्थ्य सेवाओं को जनसामान्य तक पहुंचाने की आवश्यकता पर बल दिया। पांडेय ने मरीजों की त्वरित मदद के लिए लखनऊ, पटना और दिल्ली में हेल्प डेस्क स्थापित करने का प्रस्ताव रखा।
महापरिषद ने आगामी 25 अक्टूबर से 2 नवंबर तक आयोजित होने वाले महासम्मेलन की जानकारी भी साझा की, जिसमें नौ दिनों तक शिवपुराण कथा का आयोजन होगा। इस अवसर पर डॉ. धीमान ने संस्था का संरक्षक बनने का प्रस्ताव सहर्ष स्वीकार किया। कार्यक्रम में महिला प्रकोष्ठ की संगठन मंत्री बबीता राय ने पदाधिकारियों का परिचय कराया और पुष्प अर्पित कर सम्मान जताया। मौके पर आनंद सक्सेना, जयदेव और विनोद राय भी उपस्थित रहे।