सड़क सुरक्षा नियम पालन ही जीवन रक्षा का सबसे बड़ा संबल

कानपुर नगर, संवाददाता : शहर में लगातार दो दिनों के भीतर हुए सड़क हादसों ने चार परिवारों को मातम में डुबो दिया। दो बच्चों और दो युवकों की असमय मौत ने पूरे नगर को गमगीन कर दिया। गुरुवार को आरके एजुकेशन सेंटर, महाराजपुर परिसर में छात्रों ने मोमबत्तियां जलाकर मृतकों की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा और श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर छात्रों ने सड़क सुरक्षा के प्रति गहरी चिंता जताते हुए आम जनमानस को भी सीख लेने का बड़ा संदेश दिया।
श्रद्धांजलि सभा में यातायात उप निरीक्षक संजय पाल समेत पुलिसकर्मी और विद्यालय प्रबंधन के प्रतिनिधि भी मौजूद रहे। सभी ने शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि सड़क पर लापरवाही पलभर में जिंदगी छीन सकती है।
यातायात उप निरीक्षक ने लोगों को जागरूक करते हुए कहा कि हादसों पर अंकुश लगाने के लिए हर नागरिक को जिम्मेदारी निभानी होगी। वाहन चलाते समय तेज रफ्तार से बचें, मोबाइल का प्रयोग न करें और हेलमेट व सीट बेल्ट का अनिवार्य रूप से इस्तेमाल करें। साथ ही अभिभावकों से अपील की गई कि वे बच्चों को नाबालिग अवस्था में वाहन न चलाने दें। छात्रों की इस पहल ने प्रदेश ही नहीं, पूरे देश को यह संदेश दिया कि सड़क सुरक्षा सिर्फ कानून नहीं, बल्कि जीवन की रक्षा का संस्कार है।