तीन तस्कर गिरफ्तार, 45 लाख का गांजा बाइक व मोबाइल भी जब्त
बाराबंकी,संवाददाता : एण्टी नारकोटिक्स टास्क फोर्स (एएनटीएफ) बाराबंकी ने बड़ी कार्रवाई करते हुए तीन सक्रिय गांजा तस्करों को दबोच लिया। आरोपियों के कब्जे से 90 किलो 70 ग्राम अवैध गांजा बरामद हुआ जिसकी अंतर्राष्ट्रीय कीमत करीब 45 लाख रुपये आंकी गई है। इसके साथ ही पुलिस ने एक बुलेट बाइक, चार एंड्रॉइड मोबाइल और एक एटीएम कार्ड भी जब्त किया।
गिरफ्तार किए गए तस्करों की पहचान राहुल सिंह, शनि सिंह और सत्यप्रकाश सिंह उर्फ डब्लू, तीनों निवासी जनपद जौनपुर के रूप में हुई है। पुलिस ने बताया कि यह गिरोह सस्ते दामों पर गांजा खरीदकर ऊंचे दामों पर बेचता था और कमाई को आपस में बांटकर ऐश करता था। एएनटीएफ प्रभारी अयनुद्दीन के नेतृत्व में बाराबंकी टीम ने बदलापुर थाना जौनपुर पुलिस के सहयोग से वाराणसी-लखनऊ हाईवे पर विद्यावती मैरिज लॉन के पास घेराबंदी कर तस्करों को पकड़ा। उनके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।