कॉपर केबल गायब, सुरक्षा गार्डों की लापरवाही उजागर-बीएमसी ऑपरेटर ने थाने में दी तहरीर
रामनगर (बाराबंकी),संवाददाता : पराग दुग्ध अवशीतन केंद्र रामनगर से 250 केवीए विद्युत ट्रांसफार्मर में लगी कॉपर केबिल चोरी होने का मामला सामने आया है। घटना की जानकारी केंद्र संचालक प्रदीप कुमार ने थाना रामनगर में तहरीर देकर दी है।
तहरीर में बताया गया है कि केंद्र पर स्थापित 1000 लीटर क्षमता वाली बल्क मिल्क कूलर (बीएमसी) का संचालन उनके द्वारा किया जाता है। 21/22 जुलाई की रात दूध का कलेक्शन कार्य पूरा करने के बाद करीब 10 बजे उन्होंने सुरक्षा की ड्यूटी पर तैनात पीआरडी गार्डों को सूचित कर भवन बंद कर घर चले गए। सुबह लगभग 8:11 बजे ड्यूटी पर तैनात गार्ड महादेव ने फोन कर सूचना दी कि ट्रांसफार्मर जमीन पर गिरा पड़ा है और उसके पार्ट्स इधर-उधर बिखरे हुए हैं। सूचना मिलते ही प्रदीप कुमार के बेटे अमन कुमार मौके पर पहुंचे और घटना की पुष्टि की। बाद में प्रदीप कुमार भी केंद्र पहुंचे और लाइनमैन अकबर को जानकारी दी। इसके बाद जेई अभिषेक माथुर को घटना की रिपोर्ट की गई।
ऑपरेटर प्रदीप कुमार का आरोप है कि पीआरडी गार्डों की तैनाती के बावजूद चोरी की घटना हुई और सुरक्षा कर्मी इस पर संतोषजनक जवाब नहीं दे पा रहे हैं। उन्होंने पुलिस से मामले की FIR दर्ज कर कार्रवाई की मांग की है। गौरतलब है कि ट्रांसफार्मर में लगे कीमती कॉपर केबिल चोरी होने से दूध कलेक्शन कार्य प्रभावित हुआ है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।