रात में चार्जिंग पर रखा था फोन, सुबह उठा तो स्विच ऑफ मिला
बाराबंकी,संवाददाता : फतेहपुर थाना क्षेत्र के ग्राम नईमाबाद में एक महिला का मोबाइल फोन रहस्यमय तरीके से गायब हो गया। पीड़िता का आरोप है कि उसका मोबाइल रात में चार्जिंग पर रखा हुआ था, जो सुबह उठने पर चोरी हो चुका था।
ग्राम नईमाबाद निवासी लक्ष्मी देवी पत्नी मनीराम ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उन्होंने 10 अगस्त 2025 की रात करीब 10 बजे अपना Narzo N03 मोबाइल (IMEI नं. 862262070316693) चार्जिंग पर लगाया था। सुबह करीब 4 बजे उठने पर मोबाइल वहां से गायब था। जब उन्होंने कॉल किया तो फोन स्विच ऑफ मिला। प्रार्थिनी ने बताया कि उनके घर पर अक्सर लोगों का आना-जाना रहता है और शक है कि उन्हीं में से किसी ने मोबाइल चोरी किया है। चोरी हुए मोबाइल का नंबर 99565XXXXX बताया गया है। पीड़िता ने फतेहपुर थाना पुलिस से मामले की जांच कर मोबाइल बरामद करने की मांग की है।