काम रुकवाकर दी जातिसूचक गालियां, जान से मारने की धमकी
बाराबंकी,संवाददाता : ग्राम करोरा, थाना बदोसराय की प्रधान रिंकी देवी (34) पत्नी रामजी लाल ने विशेष न्यायाधीश एससी/एसटी एक्ट कोर्ट में प्रार्थना पत्र दाखिल कर तीन कथित पत्रकारों पर रंगदारी मांगने और जातिसूचक गालियां देने का गंभीर आरोप लगाया है।
प्रार्थिनी का आरोप है कि 19 जून 2025 की सुबह करीब 10 बजे मनरेगा योजना के तहत गढ़हा तालाब की खुदाई का कार्य चल रहा था, तभी विजय सिंह व धर्मराज अपने-अपने को पत्रकार बताकर वहां पहुँचे और कार्य जबरन रुकवा दिया। इसी दौरान मंगल यादव भी मौके पर आ गया। प्रार्थिनी के अनुसार तीनों ने मिलकर उनके पति से ₹15 हज़ार की रंगदारी मांगी और पैसे न देने पर झूठी खबर चलाकर मुकदमा दर्ज करवाने की धमकी दी। प्रधान ने आरोप लगाया कि जब उनके पति रामजी लाल ने रुपये देने से इनकार कर दिया तो विपक्षीगण ने जातिसूचक गालियां दीं और कहा कि “तुम्हारी प्रधानी नहीं चलने देंगे।” इतना ही नहीं, जान से मारने की धमकी देते हुए वहां से चले गए।
इस प्रकरण को लेकर ग्राम प्रधान ने थाना बदोसराय में शिकायत दर्ज कराई, लेकिन कोई कार्रवाई न होने पर पुलिस अधीक्षक समेत उच्च अधिकारियों को भी अवगत कराया। फिर भी कोई कार्यवाही न होने पर अंततः उन्होंने विशेष न्यायाधीश एससी/एसटी एक्ट कोर्ट की शरण ली है। प्रधान ने कोर्ट से गुहार लगाई है कि मामले में एफआईआर दर्ज कर विवेचना कराने का आदेश थाना बदोसराय को दिया जाए। कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है।