पीएम मोदी समेत कई वरिष्ठ नेता रहे मौजूद
नई दिल्ली,संवाददाता : राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) के उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन ने बुधवार को औपचारिक रूप से अपना नामांकन दाखिल कर दिया। संसद भवन स्थित नामांकन कक्ष में हुए इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सहित एनडीए के कई वरिष्ठ नेता उपस्थित रहे।
नामांकन से पूर्व राधाकृष्णन संसद परिसर में स्थित प्रेरणा स्थल पहुंचे, जहां उन्होंने महात्मा गांधी समेत अन्य महान विभूतियों की प्रतिमाओं पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। इस दौरान केंद्रीय मंत्रीगण और भाजपा नेतृत्व वाले गठबंधन के अन्य प्रमुख नेता भी उनके साथ मौजूद रहे।
उपराष्ट्रपति पद के लिए आगामी चुनाव में एनडीए के पास संसद में स्पष्ट बहुमत होने के कारण राधाकृष्णन की जीत लगभग तय मानी जा रही है। वहीं, विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ (Indian National Developmental Inclusive Alliance) ने पूर्व न्यायाधीश बी. सुदर्शन रेड्डी को अपना संयुक्त उम्मीदवार घोषित किया है। विपक्ष और सत्ता पक्ष के बीच यह चुनाव प्रतिष्ठा का विषय बनता जा रहा है, हालांकि संसद में संख्याबल को देखते हुए एनडीए की स्थिति मजबूत मानी जा रही है। चुनाव आयोग द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार, उपराष्ट्रपति चुनाव की प्रक्रिया आगामी सप्ताह पूरी की जाएगी।