जहां हर नागरिक को सम्मान मिले, सद्भावना हो, और संविधान व लोकतंत्र से देश मजबूती से खड़ा हो
नई दिल्ली,संवाददाता : देश के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की 81वीं जयंती के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सहित कई प्रमुख नेताओं ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। इस मौके पर अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (AICC) ने उनके स्मारक ‘वीरभूमि’ पर एक स्मृति कार्यक्रम का आयोजन किया। इस कार्यक्रम में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, महासचिव के.सी. वेणुगोपाल, और प्रियंका गांधी वाद्रा समेत पार्टी के कई वरिष्ठ नेता शामिल हुए।
पीएम मोदी की श्रद्धांजलि
प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर पोस्ट करते हुए लिखा:
कांग्रेस नेताओं की भावनात्मक प्रतिक्रियाएं
मल्लिकार्जुन खरगे ने राजीव गांधी को याद करते हुए कहा:
उन्होंने एक अन्य पोस्ट में राजीव गांधी की उपलब्धियों को गिनाते हुए कहा: मतदान की आयु 21 से घटाकर 18 वर्ष करना, पंचायती राज को मजबूती देना, दूरसंचार और आईटी क्रांति की नींव, कंप्यूटरीकरण, शांति समझौते, महिला सशक्तिकरण, सार्वभौमिक टीकाकरण, और समावेशी शिक्षा पर आधारित नई शिक्षा नीति – ये सभी उनके दूरदर्शी नेतृत्व की मिसालें हैं।
प्रियंका और राहुल गांधी की भावनाएं
प्रियंका गांधी वाद्रा ने ‘एक्स’ पर अपने पिता को याद करते हुए लिखा:
राहुल गांधी ने राजीव गांधी के सपनों को अपनी प्रेरणा बताते हुए लिखा:
“एक ऐसा भारत — जहां हर नागरिक को सम्मान मिले, सद्भावना हो, और संविधान व लोकतंत्र से देश मजबूती से खड़ा हो। पापा, आपके देखे इस सपने को पूरा करना ही मेरा जीवन लक्ष्य है।”