अटल बिहारी बाजपेयी छात्रवृत्ति योजना से हर साल पाँच मेधावी जाएंगे यूके

लखनऊ,संवाददाता : उत्तर प्रदेश के प्रतिभाशाली छात्रों के लिए विदेश में उच्च शिक्षा का सपना साकार होने जा रहा है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मौजूदगी में मंगलवार को प्रदेश सरकार और Foreign Commonwealth and Development Office (FCDO) UK के बीच “चिवनिंग-भारत रत्न अटल बिहारी बाजपेयी उत्तर प्रदेश राज्य सरकार छात्रवृत्ति योजना” को लेकर समझौता ज्ञापन (MoU) साइन हुआ। इस दौरान उच्च शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय और राज्य मंत्री रजनी तिवारी भी उपस्थित रही।
हर साल पाँच छात्रों को छात्रवृत्ति
इस योजना के अंतर्गत प्रदेश के पाँच मेधावी छात्र-छात्राओं का चयन कर उन्हें यूनाइटेड किंगडम के मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालयों में मास्टर डिग्री करने का अवसर मिलेगा। योजना शैक्षणिक सत्र 2025-26 से 2027-28 तक चलेगी और इसके बाद इसका नवीनीकरण किया जाएगा।
छात्रवृत्ति में क्या-क्या मिलेगा
विद्यार्थियों को इस योजना के तहत – पूर्ण शिक्षण शुल्क, परीक्षा एवं शोध शुल्क, रहने-खाने का मासिक भत्ता, भारत से यूके तक एक बार इकोनॉमी क्लास हवाई यात्रा
की सुविधा दी जाएगी।
प्रति छात्र खर्च 45–48 लाख
मंत्री योगेंद्र उपाध्याय ने बताया कि प्रति छात्र लगभग £38,048 से £42,076 (करीब 45 से 48 लाख रुपये) खर्च होंगे। इसमें से £19,800 (लगभग 23 लाख रुपये) उत्तर प्रदेश सरकार वहन करेगी, जबकि बाकी की राशि FCDO UK उपलब्ध कराएगा।
छात्रों के लिए सुनहरा अवसर
मंत्री ने कहा कि भारत रत्न अटल बिहारी बाजपेयी जी की प्रेरणा से शुरू की गई यह योजना प्रदेश के युवाओं को वैश्विक स्तर पर शिक्षा, शोध और नेतृत्व में उत्कृष्टता प्राप्त करने का अवसर देगी। उन्होंने मेधावी छात्रों से अपील की कि वे इस योजना का लाभ उठाकर प्रदेश और देश का नाम रोशन करें।