सोमवार को लगभग सपाट बंद हुए अमेरिकी बाजार
मुंबई, संवाददाता : भारतीय शेयर बाजारों ने मंगलवार को भी तेजी के साथ शुरुआत की। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 15 अगस्त को जीएसटी सुधारों की घोषणा के बाद बाजार में निवेशकों का भरोसा बढ़ा है, जिससे बाजार सकारात्मक दायरे में कारोबार कर रहा है। कारोबार के शुरुआती घंटे में बीएसई सेंसेक्स 203.44 अंकों की बढ़त के साथ 81,477.19 पर पहुंच गया, जबकि एनएसई निफ्टी ने 53.4 अंकों की तेजी के साथ 24,930.35 का स्तर छू लिया।
सेंसेक्स की प्रमुख लाभ में रहने वाली कंपनियों में रिलायंस इंडस्ट्रीज, भारती एयरटेल, अदाणी पोर्ट्स, एनटीपीसी, टाइटन और इन्फोसिस शामिल रहीं। दूसरी ओर, बजाज फाइनेंस, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स, महिंद्रा एंड महिंद्रा और एचसीएल टेक के शेयरों में गिरावट देखी गई। वैश्विक बाजार से मिले-जुले संकेत मिले हैं। जहां चीन का शंघाई एसएसई और हांगकांग का हैंगसेंग बढ़त में रहे, वहीं दक्षिण कोरिया का कॉस्पी और जापान का निक्केई 225 नुकसान में बंद हुए। अमेरिकी बाजार सोमवार को लगभग सपाट बंद हुए। इस बीच, ब्रेंट क्रूड की कीमतों में भी गिरावट आई और यह 0.50% फिसलकर 66.24 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया। शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII) ने सोमवार को 550.85 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे, जिससे घरेलू बाजार को अतिरिक्त समर्थन मिला।