साइबर क्राइम सेल की मदद से आरोपी की पहचान और लोकेशन की जानकारी जुटाई जा रही है।
लखनऊ, संवाददाता : सपा से निष्कासित चायल विधायक पूजा पाल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म “एक्स” (पूर्व में ट्विटर) पर की गई अमर्यादित टिप्पणी मामले में एफआईआर दर्ज की गई है। यह कार्रवाई बीकेटी के रैथा निवासी और भाजपा नेता गोविंद पाल की शिकायत पर की गई।
जानकारी के अनुसार, गोविंद पाल, जो जिला पंचायत सदस्य भी हैं, ने सैरपुर थाने में तहरीर दी थी कि एक व्यक्ति द्वारा एक्स (X) अकाउंट से की गई आपत्तिजनक टिप्पणी से पाल समाज और भाजपा कार्यकर्ताओं में भारी आक्रोश है। उनका यह भी कहना है कि ऐसी टिप्पणियां जातिगत तनाव को बढ़ावा दे सकती हैं और सामाजिक सौहार्द को ठेस पहुंचा सकती हैं। सैरपुर पुलिस ने इस मामले में आईपीसी की संबंधित धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस का कहना है कि साइबर क्राइम सेल की मदद से आरोपी की पहचान और लोकेशन की जानकारी जुटाई जा रही है। फिलहाल मामले की गहन जांच की जा रही है और जल्द ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।