अटल जी युगदृष्टा, सुशासन के प्रतीक और महान राष्ट्रवादी – मौर्य
लखनऊ,संवाददाता : उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने शनिवार को 7-कालिदास मार्ग स्थित अपने आवास पर भारत रत्न, पूर्व प्रधानमंत्री श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी की पुण्यतिथि पर उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। श्री मौर्य ने इस अवसर पर कहा कि अटल जी का पूरा जीवन राष्ट्र और समाज के उत्थान के लिए समर्पित रहा। उन्होंने राष्ट्रहित को सर्वोपरि मानकर प्राण-प्रण से सेवा की। उनका व्यक्तित्व, विचार और आदर्श आज भी सभी के लिए मार्गदर्शक और प्रेरणादायी हैं।
सुशासन और आदर्श नेतृत्व के संवाहक
उप मुख्यमंत्री ने कहा कि श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी महान राष्ट्रवादी विचारक, युगदृष्टा, प्रखर वक्ता और सुशासन के संवाहक थे। उनकी राजनीतिक यात्रा और निर्णय लेने की शैली ने भारत की लोकतांत्रिक व्यवस्था को नई दिशा दी।
कविताओं और विचारों से मिलता है मार्गदर्शन
मौर्य ने कहा कि अटल जी की कविताएं और उनकी जीवन गाथा पूरे देशवासियों को सदैव प्रेरणा देती हैं। उन्होंने देश के नव निर्माण की जो नींव रखी थी, उसी मार्ग पर आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में भारत तेज़ी से आगे बढ़ रहा है।
अटल जी की सीख आज भी प्रासंगिक
उप मुख्यमंत्री ने कहा कि अटल जी ने सुशासन के जो मानक स्थापित किए थे, वही आज हमारी सरकार के लिए दिशा-सूचक हैं। उन्होंने अपने संस्मरणों का उल्लेख करते हुए कहा कि हमें अटल जी के सिद्धांतों को आत्मसात करना चाहिए, ताकि राष्ट्रहित और जनहित के लक्ष्यों को और मजबूती से हासिल किया जा सके।
























