जिला कृषि अधिकारी की जांच में यूरिया महंगे दामों पर बेचने व जिंक जबरन थोपने का खुलासा
बाराबंकी,संवाददाता : तहसील रामनगर क्षेत्र में खाद की कालाबाजारी का बड़ा मामला सामने आया है। ग्राम धौखरिया स्थित मेसर्स मानस ट्रेडर्स के उर्वरक विक्रेता अश्वनी कुमार पर यूरिया महंगे दामों पर बेचने और किसानों को जिंक की जबरदस्ती टैगिंग कर टोकन बांटने का आरोप सिद्ध हुआ है।
जिला कृषि अधिकारी कार्यालय की जांच रिपोर्ट के अनुसार विक्रेता को 12 अगस्त को 300 बोरी यूरिया प्राप्त हुई थी। जांच में पाया गया कि वह अपने घर और गांव में रात के समय किसानों से अंगूठा लगवाकर पीओएस मशीन के जरिए यूरिया बेच रहा था। किसानों से निर्धारित मूल्य ₹266.50 की जगह ₹280 प्रति बोरी और 2 पैकेट जिंक मिलाकर ₹480 तक वसूले गए।
ग्राम धौखरिया और लालूपुर के कई किसानों ने लिखित बयान देकर बताया कि उन्होंने पैसे और टोकन तो दिए लेकिन खाद उन्हें नहीं मिली। जांच में विक्रेता के स्टॉक में भी भारी गड़बड़ी पाई गई। जिला कृषि अधिकारी राजित राम ने आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 की धारा 3/7 के तहत रामनगर कोतवाली में एफआईआर दर्ज कर जांच करने की संस्तुति की है। साथ ही संबंधित रिपोर्ट जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक को भेज दी गई है।