प्रभात फेरी से लेकर सांस्कृतिक कार्यक्रमों तक, जिले में गूंजा ‘वंदे मातरम्’
बाराबंकी,संवाददाता : 79वें स्वतंत्रता दिवस पर जनपद का कोना-कोना देशभक्ति की धुनों से सराबोर रहा। सुबह की पहली किरण के साथ ही गलियों और मोहल्लों में नन्हें-मुन्ने बच्चे हाथों में तिरंगा थामे “भारत माता की जय” और “वंदे मातरम्” के उद्घोष करते निकले। मानो पूरा जिला आजादी के रंग में डूब गया हो।
कलेक्ट्रेट में ध्वजारोहण, गूंजा राष्ट्रगान
कलेक्ट्रेट परिसर में जिलाधिकारी शशांक त्रिपाठी ने तिरंगा फहराया और राष्ट्रगान के साथ सभी को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दीं। इसके बाद नगर पालिका सभागार में आयोजित मुख्य कार्यक्रम में खाद एवं रसद तथा नागरिक आपूर्ति राज्य मंत्री सतीश चंद्र शर्मा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। मंत्री शर्मा ने जिलाधिकारी, जिला पंचायत अध्यक्ष राजरानी रावत, एमएलसी अंगद सिंह व विधायक हैदरगढ़ दिनेश रावत समेत अन्य जनप्रतिनिधियों के साथ स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को अंगवस्त्र और स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया। उन्होंने कहा, “यह आजादी हजारों अमर बलिदानों की देन है। हमें उनके त्याग को कभी नहीं भूलना चाहिए और देश निर्माण में सक्रिय भूमिका निभानी चाहिए।”
नेताओं ने बढ़ाया जोश, युवाओं को दी प्रेरणा
एमएलसी अंगद सिंह और जिला पंचायत अध्यक्षा राजरानी रावत व विधायक हैदरगढ़ दिनेश रावत ने अपने संबोधन में युवाओं को राष्ट्रहित में एकजुट होकर कार्य करने का आह्वान किया। डीएम शशांक त्रिपाठी ने शहीदों को नमन करते हुए कहा, “केंद्र सरकार देश को विश्व की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनाने के संकल्प पर अग्रसर है और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ प्रदेश को वन ट्रिलियन डॉलर इकोनॉमी की दिशा में आगे बढ़ा रहे हैं। इसमें हर नागरिक की सक्रिय भागीदारी जरूरी है।”
सांस्कृतिक कार्यक्रमों में झलकी विविधता
कार्यक्रम में सरस्वती वंदना से शुरुआत हुई, जिसे बेसिक शिक्षा विभाग की छात्राओं ने प्रस्तुत किया। इसके बाद राजकीय बालिका इंटर कॉलेज की चार छात्राओं, इस्लामिया गर्ल्स इंटर कॉलेज की 17 छात्राओं और पायनियर मोंटेसरी हाईस्कूल की 17 छात्राओं ने रंगारंग प्रस्तुतियां दीं। देशभक्ति गीतों और नृत्यों ने उपस्थित जनसमूह को भाव-विभोर कर दिया।
पुरस्कार और सम्मान से बढ़ा उत्साह
अंत में प्रतिभागी छात्र-छात्राओं को पुरस्कार और प्रशस्ति पत्र वितरित किए गए। आशीष पाठक और धारत शुक्ला समेत कई प्रतिभाओं को उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ, और पूरा सभागार “भारत माता की जय” के नारों से गूंज उठा। इस मौके पर सीडीओ अन्ना सूदन, एडीएम अरुण कुमार सिंह, एडीएम इंद्रसेन, मुख्य चिकित्सा अधिकारी अवधेश यादव सहित सभी विभागों के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।