नगर निगम के कंट्रोल रूम में पूरे दिन आती रहीं जलभराव की शिकायतें
लखनऊ, संवाददाता : राजधानी लखनऊ में सोमवार को दिनभर हुई तेज बारिश ने नगर निगम की तैयारियों की पोल खोल दी। शहर के निचले इलाकों से लेकर प्रमुख सड़कों और मोहल्लों तक जलभराव की स्थिति उत्पन्न हो गई, जिससे लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।
अंडरपासों में भरा पानी, वाहन हुए बंद

- इकाना स्टेडियम के पास स्थित अंडरपास में एक कार में पानी भर गया, जिससे यातायात बाधित हो गया।
- छत्ते वाला पुल के नीचे अंडरपास में भी पानी भर गया। कई दुपहिया और चार पहिया वाहन पानी में बंद हो गए, जिन्हें लोग धक्का लगाकर निकालते नजर आए।
प्रमुख चौराहों और कॉलोनियों में भी हालात बिगड़े

- ताज होटल के पास अंबेडकर चौराहा, दयाल पैराडाइज, और चिनहट के मटियारी रोड पर जलभराव से ट्रैफिक जाम और आमजन को परेशानियों का सामना करना पड़ा।
- सिविल अस्पताल के पास, मीराबाई मार्ग पर जीएसटी कार्यालय के सामने, और पुराने लखनऊ के निचले इलाकों में भी पानी भर गया।
मंदिर की दीवार गिरी, पेड़ गिरने से बंद रहा आवागमन

- अमीनाबाद के गंगा प्रसाद रोड मौलवीगंज, तिलकनगर, कुंडरी रकाबगंज के खजुआ क्षेत्र में जलभराव की शिकायतें मिलीं।
- अमरनाथ अपार्टमेंट के सामने स्थित एक मंदिर की दीवार बारिश के कारण ढह गई, हालांकि कोई जनहानि की सूचना नहीं है।
- सीतापुर रोड पर पेड़ गिरने से घंटों यातायात बंद रहा, जिससे कई किलोमीटर तक जाम की स्थिति बनी रही।
नगर निगम की सक्रियता, फिर भी समस्याएं बरकरार

- नगर निगम के कंट्रोल रूम में पूरे दिन जलभराव की शिकायतें आती रहीं।
- निगम की टीमें मौके पर पहुंचीं और कई जगहों पर पंप लगाकर जलनिकासी का कार्य किया गया।
- इसके बावजूद मुख्य सड़कों पर जमी गंदगी, बंद नाले और जलजमाव लोगों के लिए मुसीबत बने रहे।