पथराव की आवाज सुनकर कोच में बैठे लोग डर के मारे घबरा गए

सीतापुर/लखनऊ,संवाददाता : उत्तर प्रदेश में रविवार रात एक रेलगाड़ी पर पथराव की घटना ने यात्रियों की सुरक्षा पर सवाल खड़े कर दिए हैं। पीलीभीत से लखनऊ की ओर जा रही पीलीभीत-गोरखपुर एक्सप्रेस (ट्रेन संख्या 15010) पर अटरिया स्टेशन के पास अज्ञात असामाजिक तत्वों द्वारा पत्थर फेंके गए, जिससे ट्रेन के थर्ड एसी कोच (बी-9) का एक शीशा क्षतिग्रस्त हो गया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, घटना रात लगभग 8:00 बजे घटी। सीट संख्या 47 और 48 पर अपने परिवार के साथ यात्रा कर रहे यात्री सुधांशु ने बताया कि पत्थर लगने से कोच का शीशा टूट गया और यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई। पथराव की आवाज सुनकर कोच में बैठे लोग डर के मारे घबरा गए।
घटना की सूचना तत्काल पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के डीआरएम गौरव अग्रवाल को दी गई, जिनके निर्देश पर रेलवे सुरक्षा बल (RPF) को जांच का जिम्मा सौंपा गया है। अधिकारियों ने मामले को गंभीरता से लेते हुए दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का भरोसा दिलाया है। गौरतलब है कि यह ट्रेन शाम 4:05 बजे पीलीभीत से रवाना होती है और रात 9:55 बजे लखनऊ पहुंचती है, जबकि सुबह 7:00 बजे गोरखपुर पहुंचती है। रेलवे विभाग ने यात्रियों से अपील की है कि वे ऐसी किसी भी घटना की तत्काल सूचना दें ताकि समय पर कार्रवाई की जा सके।
























