अब समय आ गया है कि यह धारणा तोड़ी जाए कि भारतीय महिला टीम विश्व कप नहीं जीत सकती
मुंबई, संवाददाता : भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने स्पष्ट शब्दों में कहा है कि उनकी टीम आगामी एकदिवसीय महिला विश्व कप 2025 में आईसीसी ट्रॉफी जीतकर देश का दशकों पुराना सपना पूरा करेगी। उन्होंने इस विश्व कप को “खास मिशन” बताते हुए कहा कि अब समय आ गया है कि यह धारणा तोड़ी जाए कि भारतीय महिला टीम विश्व कप नहीं जीत सकती।
हरमनप्रीत ने यह बात विश्व कप ट्रॉफी के अनावरण समारोह में कही। उन्होंने कहा: मैं अपने देश के लिए कुछ बड़ा हासिल करना चाहती हूं। जब भी युवराज सिंह जैसे दिग्गजों को देखती हूं, मुझे प्रेरणा मिलती है। इस अवसर पर पूर्व कप्तान मिताली राज, सलामी बल्लेबाज़ स्मृति मंधाना, युवा खिलाड़ी जेमिमा रोड्रिग्स, और 2011 वर्ल्ड कप के हीरो युवराज सिंह भी मौजूद थे।
इंग्लैंड से जीत के बाद आत्मविश्वास चरम पर
भारतीय टीम हाल ही में इंग्लैंड दौरे पर टी20 और वनडे सीरीज़ जीतकर लौटी है। हरमनप्रीत ने आगामी ऑस्ट्रेलिया सीरीज़ (14 सितंबर से शुरू) को टीम की तैयारियों के लिहाज़ से बेहद अहम बताया। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलना हमेशा चुनौतीपूर्ण होता है। यह सीरीज़ हमें विश्व कप से पहले खुद को परखने का मौका देगी।
2017 की यादें, और 2025 की उम्मीदें
हरमनप्रीत ने 2017 विश्व कप सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली गई 171 रनों की ऐतिहासिक पारी को याद करते हुए कहा: वह पारी मेरे करियर के लिए टर्निंग पॉइंट थी। भले ही हम फाइनल हार गए, लेकिन लोगों का जो प्यार मिला, वो आज भी मेरी प्रेरणा है। पूर्व कप्तान मिताली राज ने 2017 को महिला क्रिकेट के लिए “बदलाव का वर्ष” करार देते हुए कहा: उस विश्व कप ने महिला क्रिकेट को भारत और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर नई पहचान दी।
“चैंपियन बनने का दबाव न लें”: युवराज सिंह
युवराज सिंह ने खिलाड़ियों को परिस्थितियों के अनुसार खेलने और वर्तमान में रहने की सलाह दी: इतिहास रचने का यह सुनहरा मौका है, लेकिन दबाव नहीं, आत्मविश्वास के साथ खेलें। मेहनत ज़रूर रंग लाएगी।
मानसिकता में बड़ा बदलाव: मंधाना और रोड्रिग्स
टीम की स्टार खिलाड़ी स्मृति मंधाना ने कहा: हम सभी मैदान के बाहर कड़ी मेहनत कर रहे हैं ताकि अंदर जाकर अपना सर्वश्रेष्ठ दे सकें। वहीं जेमिमा रोड्रिग्स ने कहा कि उनकी सोच और तैयारी में बड़ा सकारात्मक बदलाव आया है।
आईसीसी का भी भरोसा: “महिला क्रिकेट नई ऊंचाई पर पहुंचेगा”
आईसीसी के सीईओ संजोग गुप्ता ने कहा कि 30 सितंबर से शुरू होने वाला यह टूर्नामेंट महिला क्रिकेट को नई ऊंचाइयों पर ले जाएगा। महिला क्रिकेट का विकास देश की प्रगति का प्रतीक है। यह विश्व कप इतिहास रचने का मंच बन सकता है।
भारत तैयार है इतिहास रचने के लिए
हरमनप्रीत की अगुवाई में भारतीय महिला टीम इस बार केवल भाग लेने नहीं, बल्कि विश्व विजेता बनने के इरादे से मैदान में उतरेगी।