हर्षा के निर्देशन में बनी एक्शन ड्रामा और गुस्से से भरी एक एंटरटेनमेंट से भरपूर है
मुंबई,संवाददाता : टाइगर श्रॉफ की वांटेड फिल्म ‘बागी 4’ का टीज़र जारी कर दिया है। इस 1:49 फिल्म के टीज़र में टाइगर का सबसे घातक अवतार देखने को मिला है। बड़े परदे पर रॉनी के रूप में लौटे टाइगर अबतक के सबसे खतरनाक एक्ट में दिखे। टीज़र में बदले की भावना और एंगर लिए हथियारों से बात कर रहे रौनी। साथ में हरनाज़ संधू और सोनम बाजवा भी भूमिका में हैं जो बिल्कुल भी पारंपरिक नहीं है। इस टीज़र का सरप्राइज़िंग पार्ट है। बड़े परदे का खलनायक संजय दत्त जो फिल्म का खलनायक भी है और अपने अभिनय से जबरजस्त स्क्रीन प्रेज़ेंस दें रहे है। और उनकी एक्टिंग भी उतनी ही उमदा है। फिल्म की Written Story और स्क्रीनप्ले साजिद नाडियाडवाला ने की है। साथ ही ए. हर्षा के निर्देशन में बनी एक्शन ड्रामा और गुस्से से भरी एक एंटरटेनमेंट से भरपूर है। फिल्म सिनेमाघरों में 4 सितंबर को दस्तक देगी।