दुकानदारों ने सांड़ को सुरक्षित नीचे उतारने के लिए नगर पालिका को सूचना दी है
नवाबगंज, संवाददाता : उत्तर प्रदेश के नवाबगंज कस्बे में सोमवार को एक छुट्टा सांड़ ने सबको चौंका दिया, जब वह गांधी चौक स्थित सराफा मंडी की एक ज्वैलर्स दुकान की छत पर जा चढ़ा। यह अजीबोगरीब नज़ारा देख स्थानीय लोगों और दुकानदारों में अफरा-तफरी मच गई। जानकारी के अनुसार, पतली गली से गुजरते हुए सांड़ दूसरी मंजिल तक पहुंच गया और फिर दुकान की छत पर जा खड़ा हुआ। छत पर खड़े सांड़ का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह नीचे उतरने की कोशिश करता दिखाई दे रहा है।
छत से कूदने की कोशिश, लोगों में डर
वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि छत पर खड़ा सांड़ वापस मुड़ने की कोशिश करता है, लेकिन रास्ता संकरा होने के कारण उसे उतरने में कठिनाई हो रही है। एक वक्त ऐसा भी आता है जब वह सड़क पर कूदने का प्रयास करता है, जिसे देख नीचे खड़े लोग भागते नजर आते हैं।
नगर पालिका को दी गई सूचना, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
दुकानदारों ने सांड़ को सुरक्षित नीचे उतारने के लिए नगर पालिका को सूचना दी। स्थानीय प्रशासन की टीम मौके पर पहुंच चुकी है और रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। हालांकि, इस दौरान व्यापारियों की दुकानें बंद करनी पड़ीं, और पूरा मोहल्ला छत पर खड़े इस सांड़ को देखने के लिए इकट्ठा हो गया।
छुट्टा जानवरों से परेशान नवाबगंज के लोग
स्थानीय लोगों का कहना है कि नवाबगंज में छुट्टा मवेशियों और सांड़ों का आतंक लगातार बढ़ रहा है। आए दिन ये जानवर सड़कों पर लोगों को दौड़ाते हैं, और दुकानों में घुस आते हैं। नगर पालिका से इस विषय पर ठोस कार्यवाही की मांग की जा रही है। विडियो वायरल होने के बाद, प्रशासन पर एक बार फिर शहर में छुट्टा जानवरों की समस्या को गंभीरता से लेने का दबाव बढ़ गया है।