कार्यक्रम में विद्यालय के शिक्षक, छात्र-छात्राएं व गणमान्यजन उपस्थित रहे
बाराबंकी,संवाददाता : पीएम श्री राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में मंगलवार को जनपद स्तरीय विज्ञान संगोष्ठी आयोजित हुई। विषय था— ‘क्वांटम युग की आरंभ : संभावनाएं एवं चुनौतियां’। मुख्य अतिथि जिला विद्यालय निरीक्षक ओ.पी. त्रिपाठी ने दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम की शुरुआत की। उन्होंने विज्ञान को जीवन का अभिन्न अंग बताते हुए इसके सदुपयोग पर ज़ोर दिया। विशेष अतिथि डीसी समग्र शिक्षा अखिलेंद्र सिंह ने कहा कि क्वांटम और एआई के दौर में समावेशी विज्ञान शिक्षा आवश्यक है। प्रतियोगिता में जिले भर से चयनित विद्यार्थियों ने भाग लिया। ‘पायनियर मांटेसरी हाईस्कूल’ की दिव्यांशी चौहान प्रथम, ‘बीआरजी पब्लिक इंटर कॉलेज’ की अदिति बैसवाल द्वितीय व ‘जनता उच्चतर माध्यमिक विद्यालय’ के सूर्यांश शर्मा तृतीय स्थान पर रहे। निर्णायक मंडल में जय प्रकाश पटेल, सुनील कुमार सिंह, रानी किरन और अनीश कुमार शामिल रहे। संचालन आशीष पाठक ने किया। कार्यक्रम में विद्यालय के शिक्षक, छात्र-छात्राएं व गणमान्यजन उपस्थित रहे।