नवनिर्मित इस भवन में आंगनबाड़ी से जुड़ी सभी कार्यकर्ताओं को एक ही छत के नीचे सुविधाएं मिलेंगी
निंदूरा (बाराबंकी),संवाददाता : निंदूरा विकास खंड स्थित राजकीय इंटर कॉलेज (जीआईसी) क्रांति पार्क के समीप निर्मित जनपद के पहले बाल विकास परियोजना कार्यालय का भव्य लोकार्पण क्षेत्रीय विधायक साकेन्द्र प्रताप वर्मा द्वारा फीता काटकर किया गया। नवनिर्मित इस भवन में आंगनबाड़ी से जुड़ी सभी कार्यकर्ताओं को एक ही छत के नीचे सुविधाएं मिलेंगी। पोषण संबंधी सामग्री रखने के लिए अलग से व्यवस्था की गई है, जिससे आमजन को भी बेहतर सेवाएं मिल सकेंगी। इस दौरान विधायक ने कहा कि यह कार्यालय महिलाओं और बच्चों के पोषण व कल्याण में एक मजबूत आधार बनेगा। साथ ही उन्होंने विभागीय कार्यों में पारदर्शिता और सहजता लाने की जरूरत पर भी बल दिया। कार्यक्रम में विकास खंड अधिकारी आलोक वर्मा, बाल विकास परियोजना अधिकारी अरुण कुमार पांडेय, भाजपा पदाधिकारी, गणमान्य नागरिक, विभागीय कर्मचारी तथा बड़ी संख्या में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता मौजूद रहीं। कार्यक्रम के दौरान सभी ने एकजुट होकर कार्यालय को जनसेवा का केंद्र बनाने का संकल्प लिया।