कई बार शिकायत के बावजूद न तो अधिकारी ध्यान दे रहे हैं न ही जनप्रतिनिधि
निंदूरा (बाराबंकी),संवाददाता : ग्राम कतुरी कला के रीवा सीवा से बंदगीनगर को जोड़ने वाले मुख्य मार्ग पर लंबे समय से जलभराव की समस्या बनी हुई है। सड़क के दोनों ओर नालियां न होने के कारण बरसात का पानी और घरों का गंदा पानी सड़क पर जमा हो जाता है, जिससे लोगों का आना-जाना मुश्किल हो गया है। स्थानीय निवासी नंदराम, विजय वर्मा, राकेश कुमार, अर्जुन, पवन कुमार व रंजीत ने बताया कि राहगीरों को हमेशा गंदे पानी से होकर गुजरना पड़ता है। बारिश में हालात और भी बदतर हो जाते हैं। कई बार शिकायत के बावजूद न तो अधिकारी ध्यान दे रहे हैं, न ही जनप्रतिनिधि कोई पहल कर रहे हैं। सहायक विकास अधिकारी अनिल कुमार ने बताया कि मामले की जानकारी नहीं थी, जल्द ही जांच कराकर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।