राहुल गांधी की टिप्पणी पर सुप्रीम कोर्ट की नाखुशी के बाद कांग्रेस ने दी प्रतिक्रिया
नई दिल्ली,संवाददाता : कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा ने मंगलवार को उच्चतम न्यायालय की उस टिप्पणी पर प्रतिक्रिया दी जिसमें अदालत ने राहुल गांधी के सेना को लेकर दिए गए पुराने बयान पर नाराज़गी जताई थी। प्रियंका गांधी ने कहा कि “न्यायाधीश यह तय नहीं कर सकते कि कौन सच्चा भारतीय है।” उन्होंने कहा कि बतौर लोकसभा में विपक्ष के नेता, राहुल गांधी का यह कर्तव्य है कि वह सरकार से सवाल पूछें और उसकी नीतियों को चुनौती दें।
राहुल गांधी के बयान पर सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणी
उल्लेखनीय है कि उच्चतम न्यायालय ने सोमवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी द्वारा दिसंबर 2022 में ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के दौरान सेना के संबंध में की गई टिप्पणी को लेकर लखनऊ की एक अदालत में चल रही कार्यवाही पर अस्थायी रोक लगा दी थी। हालांकि, अदालत ने राहुल गांधी से नाखुशी जताते हुए कहा कि “यदि वह सच्चे भारतीय हैं, तो ऐसी बातें नहीं कहेंगे।”
“सेना का अपार सम्मान करते हैं राहुल”: प्रियंका गांधी
प्रियंका गांधी ने संसद परिसर में संवाददाताओं से कहा, “उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीशों का पूरा सम्मान करते हुए मैं कहना चाहती हूं कि वे यह तय नहीं कर सकते कि कौन सच्चा भारतीय है। विपक्ष का यह अधिकार और कर्तव्य है कि वह सरकार से सवाल करे।” उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने कभी भी सेना का अपमान नहीं किया है। “मेरे भाई सेना के खिलाफ कभी कुछ नहीं कहेंगे। वह सेना का बहुत सम्मान करते हैं। इसलिए उनकी टिप्पणी को गलत ढंग से उद्धृत किया गया है।”
राजनीतिक गलियारों में हलचल
सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणी और प्रियंका गांधी की प्रतिक्रिया के बाद राजनीतिक हलकों में बहस तेज हो गई है। कांग्रेस इसे विपक्ष की आवाज़ दबाने का प्रयास बता रही है, वहीं भाजपा ने राहुल गांधी की टिप्पणी को असंवेदनशील और अनुचित बताया है।