फेंसिंग खेल के विकास में निभा चुके हैं अग्रणी भूमिका
लखनऊ,संवाददाता : उत्तर प्रदेश फेंसिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष जतिन वर्मा को उत्तर प्रदेश ओलंपिक एसोसिएशन (यूपीओए) में सह उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया है। इस अहम जिम्मेदारी के लिए जतिन वर्मा ने यूपीओए के महासचिव डॉ. आनन्देश्वर पाण्डेय का आभार व्यक्त किया। नियुक्ति पर प्रतिक्रिया देते हुए जतिन वर्मा ने कहा, “यह मेरे लिए गर्व और सम्मान की बात है कि मुझे उत्तर प्रदेश ओलंपिक एसोसिएशन में इतनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाने का अवसर मिला है। मैं ओलंपिक मूवमेंट को आगे बढ़ाने के लिए पूरी निष्ठा और समर्पण के साथ कार्य करूंगा। साथ ही, फेंसिंग खेल के विस्तार एवं अन्य खेलों के विकास के लिए भी निरंतर प्रयास करता रहूंगा।”
इस अवसर पर यूपीओए के महासचिव डॉ. आनन्देश्वर पाण्डेय ने जतिन वर्मा की नियुक्ति का स्वागत करते हुए कहा, “जतिन वर्मा का खेलों के प्रति समर्पण और संगठनात्मक नेतृत्व प्रशंसनीय है। उनकी सक्रियता और अनुभव से उत्तर प्रदेश ओलंपिक एसोसिएशन को और मजबूती मिलेगी।” गौरतलब है कि जतिन वर्मा लंबे समय से उत्तर प्रदेश में फेंसिंग खेल के प्रचार-प्रसार और खिलाड़ियों के प्रोत्साहन में अग्रणी भूमिका निभा रहे हैं। इसके साथ ही वे राज्य में अन्य खेलों को भी बढ़ावा देने से जुड़े विभिन्न प्रयासों में सक्रिय रहे हैं।