बुनियादी साक्षरता व संख्यात्मक दक्षता विकास पर केंद्रित रहेगा प्रशिक्षण सत्र
मसौली (बाराबंकी),संवाददाता : निपुण भारत मिशन के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालयों के शिक्षकों के लिए ब्लॉक स्तरीय पांच दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ सोमवार को बड़ागांव स्थित ब्लॉक संसाधन केंद्र (बीआरसी) पर हुआ। प्रशिक्षण का उद्देश्य शिक्षकों को एफएलएन (फाउंडेशनल लिटरेसी एंड न्यूमेरेसी) एवं एनसीईआरटी की नवीन पाठ्यपुस्तकों पर आधारित दक्षताओं से परिचित कराना है।
कार्यक्रम का उद्घाटन खंड शिक्षा अधिकारी जैनेन्द्र कुमार, एसआरजी अवधेश पांडेय और एआरपी टीम ने संयुक्त रूप से किया। बीईओ जैनेन्द्र कुमार ने प्रतिभाग कर रहे शिक्षकों से प्रशिक्षण में नियमित और गंभीरता से भाग लेने की अपील करते हुए कहा कि इससे बच्चों की बुनियादी साक्षरता और गणितीय ज्ञान में सुधार संभव होगा।
प्रशिक्षण को दो बैचों में 50-50 शिक्षकों के समूह के रूप में संचालित किया जा रहा है। प्रथम सत्र का संचालन एसआरजी अवधेश पांडेय ने किया। इसके उपरांत एआरपी आशीष शुक्ला, उमेश वर्मा, राहत फातिमा, राजेश कुमार यादव और आदित्य वर्मा ने ‘वीणा-1’ पाठ्यपुस्तक की दक्षताओं पर चर्चा की और पाठों को भारत के भौगोलिक परिप्रेक्ष्य से जोड़ते हुए व्याख्या प्रस्तुत की। इस अवसर पर शिक्षिकाएं गरिमा, नेहा मौर्या, ज्योति मौर्या, अनीता देवी और शिक्षक प्रदीप श्रीवास्तव, नीलू वर्मा, रिंकी सिंह भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम के संचालन और व्यवस्थापन में कम्प्यूटर ऑपरेटर सुनील कुमार, विनोद वर्मा व अजय दीक्षित ने सहयोग किया।