जनता दर्शन में डिप्टी सीएम ने सुनीं जन शिकायतें, दिए त्वरित कार्यवाही के निर्देश

लखनऊ,संवाददाता : उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने सोमवार को अपने 7-कालिदास मार्ग स्थित कैंप कार्यालय पर जनता दर्शन कार्यक्रम में आए फरियादियों से संवाद कर उनकी समस्याएं सुनीं। उन्होंने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि हर व्यक्ति की समस्या का त्वरित, प्रभावी और संतोषजनक समाधान किया जाए।
जनता दर्शन के दौरान उप मुख्यमंत्री ने जमीन विवाद, अवैध कब्जा, स्वास्थ्य, शिक्षा, सड़क, आवास, विद्युत, सीसी रोड निर्माण, अभियुक्तों की गिरफ्तारी, अतिक्रमण हटाने और सेवा संबंधी मामलों सहित कई मुद्दों पर सीधे संबंधित अधिकारियों से दूरभाष पर बात कर आवश्यक निर्देश दिए।

उन्होंने कहा कि उत्पीड़न और भूमि पर अवैध कब्जे के मामलों को गंभीरता से लिया जाए। जहां जरूरत हो, वहां कठोर कार्रवाई की जाए। महिला, बुजुर्ग और दिव्यांग फरियादियों की समस्याओं को प्राथमिकता दी जाए। मौर्य ने स्पष्ट किया कि किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और जिम्मेदारों की जवाबदेही तय की जाएगी। उन्होंने जिलाधिकारियों को निर्देश दिए कि राजस्व व पुलिस की संयुक्त टीम बनाकर मौके पर भेजा जाए और समाधान सुनिश्चित किया जाए।