एनर्जी एक्सचेंज से आपूर्ति कर संभाली गई स्थिति
लखनऊ,संवाददाता : प्रदेश में लगातार हो रही बारिश के बावजूद बिजली की मांग में कोई गिरावट नहीं आ रही है। रविवार को अधिकतम बिजली मांग 28,000 मेगावाट दर्ज की गई। वहीं, कई प्रमुख उत्पादन इकाइयों के बंद होने से करीब 2700 मेगावाट उत्पादन में गिरावट आई है।
ऊर्जा निगम सूत्रों के अनुसार, तकनीकी खराबियों के चलते कई थर्मल इकाइयाँ फिलहाल ठप हैं। इनमें हरदुआगंज की 105 मेगावाट की सात नंबर इकाई, जवाहरपुर की 660-660 मेगावाट की दो इकाइयाँ, ओबरा सी की 660 मेगावाट की इकाई, और पनकी की इतनी ही क्षमता की इकाई शामिल हैं। कॉरपोरेशन के अनुसार, इन इकाइयों को पुनः चालू करने के प्रयास जारी हैं और एक-दो दिनों में इनके वापस संचालन में आने की संभावना जताई गई है।
उमस के कारण बिजली की मांग स्थिर
कॉरपोरेशन के अधिकारियों ने बताया कि बारिश के बावजूद बढ़ी उमस के चलते कूलर, एसी और अन्य विद्युत उपकरणों का उपयोग अधिक हो रहा है। यही कारण है कि प्रदेश में बिजली की मांग में गिरावट नहीं आई है। स्थिति को नियंत्रित करने के लिए एनर्जी एक्सचेंज से आवश्यक बिजली आयात कर आपूर्ति बनाए रखी जा रही है।