निर्माणाधीन मकान बना हादसे की वजह, तीन मजदूर घायल

बाराबंकी,संवाददाता : बड्डूपुर थाना क्षेत्र के अमियापुर गांव में शुक्रवार देर शाम निर्माणाधीन मकान का एक हिस्सा अचानक गिर पड़ा, जिससे वहां काम कर रहे चार मजदूर मलबे में दब गए।
जानकारी के मुताबिक, गांव निवासी रोहित वर्मा के घर का निर्माण कार्य चल रहा था। एक सप्ताह पूर्व डाली गई छत की शटरिंग को खोलने के लिए तिगैय्या गांव से मजदूर बुलाए गए थे। कार्य के दौरान अचानक दीवार और शटरिंग एक साथ भरभराकर गिर गई। घटना के समय मजदूर सुशील कुमार (25), राम आधार (45), दुररी (50) और कुलदीप (21) नीचे ही काम कर रहे थे, जो मलबे में दब गए। ग्रामीणों की मदद से सभी को बाहर निकालकर पास के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया।
हालत गंभीर होने पर सुशील को लखनऊ रेफर किया गया, जहां देर रात इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। बाकी तीनों को प्राथमिक इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है। ग्रामीणों का कहना है कि निर्माण में गुणवत्ता की अनदेखी और जल्दबाज़ी ने हादसे को न्यौता दिया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।