आउट सोर्सिंग महिला कर्मचारी ने की थी मंत्री से शिकायत
लखनऊ,संवाददाता : भागीदारी भवन स्थित अभ्युदय सचिवालय में तैनात समाज कल्याण विभाग की एक आउटसोर्सिंग महिला कर्मचारी ने विभागीय मंत्री असीम अरुण के निजी सचिव जय किशन सिंह पर छेड़छाड़ और धमकी देने का गंभीर आरोप लगाया है। पीड़िता ने इस संबंध में एक लिखित प्रार्थना पत्र गुरुवार को विभागीय मंत्री को सौंपा। मामला संज्ञान में आते ही मंत्री ने तत्काल गोमतीनगर इंस्पेक्टर को सचिवालय बुलाकर आरोपी को पुलिस के सुपुर्द कर दिया। पुलिस ने महिला की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर पूछताछ शुरू कर दी है।
आरोप: कई दिनों से कर रहा था अशोभनीय हरकतें
पीड़िता के अनुसार, वह पिछले कई वर्षों से विभाग में आउटसोर्सिंग के तहत कार्यरत है और वर्तमान में अभ्युदय सचिवालय, भागीदारी भवन में तैनात है। इसी कार्यालय में विभागीय मंत्री असीम अरुण भी बैठते हैं। पीड़िता ने बताया कि मंत्री के निजी सचिव जय किशन सिंह कई दिनों से अश्लील हरकतें कर रहे थे। दिनांक 28 जुलाई को जब वह अकेली थी, तब आरोपी ने छेड़छाड़ की। विरोध करने पर आरोपी ने उसे नौकरी से निकालने और जान से मारने की धमकी दी। डर के कारण वह पहले शिकायत नहीं कर सकी।
मंत्री की तत्परता से हुई कार्रवाई
गुरुवार को जब विभागीय मंत्री असीम अरुण सचिवालय पहुंचे, तो पीड़िता ने साहस कर घटना की लिखित शिकायत सौंप दी। मंत्री ने मामले की प्राथमिक जांच करवाई, जिसमें आरोप प्रथम दृष्टया सही पाए गए। इसके बाद उन्होंने तुरंत इंस्पेक्टर गोमतीनगर बृजेश चंद्र तिवारी को सचिवालय बुलाया और निजी सचिव जय किशन सिंह को उनके हवाले कर दिया। इंस्पेक्टर के अनुसार, पीड़िता की तहरीर पर संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।
समाज कल्याण विभाग की कार्यप्रणाली पर सवाल
इस प्रकरण ने समाज कल्याण विभाग में कार्यरत महिला कर्मचारियों की सुरक्षा पर सवाल खड़े कर दिए हैं। मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए महिला संगठनों द्वारा भी संज्ञान लेने की संभावना है।