छांगुर के चंगुल से मुक्त कराए गए 15 परिवारों की ‘घर वापसी’
लखनऊ, संवाददाता : उत्तर प्रदेश में धर्मांतरण के संगठित नेटवर्क का भंडाफोड़ करने वाले विश्व हिंदू रक्षा परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष गोपाल राय को मिल रही जान से मारने की धमकियों के विरोध में सोमवार को परिषद कार्यकर्ताओं ने भगवा मार्च निकाला। कलेक्ट्रेट पहुंचकर उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी के माध्यम से सौंपा। ज्ञापन में गोपाल राय सहित उन पीड़ित हिंदू परिवारों को तत्काल सुरक्षा देने की मांग की गई है, जिन्हें धर्मांतरण के प्रयासों से बचाया गया था।
छांगुर नेटवर्क का खुलासा, सऊदी-अरब तक फैला रैकेट
परिषद के राष्ट्रीय प्रभारी सैयद नकवी ने बताया कि गोपाल राय ने जमालुद्दीन उर्फ छांगुर नामक व्यक्ति द्वारा संचालित धर्मांतरण रैकेट का खुलासा किया है। यह नेटवर्क बलरामपुर से लेकर सऊदी अरब और दुबई तक फैला हुआ था।
नकवी ने बताया, “सैकड़ों हिंदू परिवारों को जबरन धर्मांतरण से बचाया गया है। छांगुर के चंगुल से मुक्त कराए गए 15 परिवारों की ‘घर वापसी’ भी गोपाल राय की अगुवाई में कराई गई थी। इसी कारण उन्हें जान से मारने की धमकियाँ मिल रही हैं।”
विदेशी और सोशल मीडिया से मिल रही धमकियाँ
संगठन का कहना है कि गोपाल राय को सऊदी अरब और पाकिस्तान से कॉल के माध्यम से धमकियाँ मिल रही हैं, वहीं आजमगढ़ से सोशल मीडिया के जरिए भी उन्हें निशाना बनाया जा रहा है। संगठन ने चेतावनी दी है कि यदि समय रहते सुरक्षा नहीं दी गई और कोई अप्रिय घटना होती है, तो उसकी पूर्ण जिम्मेदारी शासन-प्रशासन की होगी।
सुरक्षा की मांग और प्रशासन को चेतावनी
ज्ञापन में संगठन ने मांग की है कि:
- गोपाल राय को “Z-श्रेणी” या समकक्ष सुरक्षा प्रदान की जाए
- पीड़ित हिंदू परिवारों को प्रशासनिक सुरक्षा दी जाए
- छांगुर नेटवर्क की जांच NIA या ATS से कराई जाए
परिषद के कार्यकर्ताओं ने चेताया कि “अब चुप नहीं बैठेंगे, अगर हिंदू समाज की आवाज़ दबाने की कोशिश की गई तो राष्ट्रव्यापी आंदोलन होगा।”